त्रयंभकेश्वर एवं नासिक विधि अनुसार सामूहिक काल सर्प शांति अनुष्ठान फरीदाबाद में

Rs.5100 /- Only
काल सर्प दोष के कारण जातक को जीवन में अनेक कठनाई का सामना करना पड़ सकता है. जीवन के हर मोड़ पर किसी न किसी तरह का अभाव रहता है. सफलता प्राप्त करने में कठिनाई और समय दोनों ही लगता है. इसके परिणाम अचानक दुर्घटना और संपत्ति विनाश कर देने वाले होते हैं.आपकी कुंडली में यदि काल सर्प योग बन रहा है तो इसका निवारण अवश्य कराएं , विशेष कर यदि यह लग्न , द्वितीय , चतुर्थ , पंचम से बन रहा हो तो यह अधिक कष्टकारी हो जाता है , और ऐसे में जब भी राहु – केतु की दशा – अंतर दशा आती है या गोचर में राहु – केतु पुनः उसी स्थान पर आते हैं तो यह बहुत हानि पहुँचाने वाला हो जाता है।
काल सर्प दोष के नकारात्मक परिणामों से बचने के लिए वैदिक काल सर्प दोष शांति अनुष्ठान ही एकमात्र उपचार है. वैदिक काल सर्प दोष शांति अनुष्ठान में शुभ महूर्त, दिशा, हवन समिधा का विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि काल सर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों को अधिक से अधिक घटाया जा सके.
वर्ष 2024 में 7-9 अगस्त को “नाग पंचमी” के विशेष अवसर पर सामूहिक काल सर्प दोष निवारण पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर का आप भी लाभ उठाएं.
त्रयंभकेश्वर एवं नासिक विधि अनुसार सामूहिक काल सर्प शांति अनुष्ठान में
1)राहु, केतु एवं नाग मन्त्रों का जप
2) नाग पूजन एवं अभिषेक
स्तुति एवं यज्ञ
3) प्रसाद वितरण
रजिस्टर करने की विधि -
1) पहले स्वयं का रजिस्ट्रेशन 5100 रु दक्षिणा , माता- पिता का नाम, गोत्र , एड्रेस के साथ करवाएं।
2) यज्ञ 3 से 5 दिन तक चलेगा यज्ञ के अंतिम दिन आपको यज्ञ स्थल पर धोती कुर्ते में , एक बड़ी पूजा की थाली, लोटा, एक चम्मच एक तौलिया, थोड़े फूल, नाग नागिन का जोड़ा ( सोना या चांदी) और यज्ञ की दोष निवृति और संपन्नता कोई भी अन्न, फल या मिठाई लेकर आना है।
अभी परामर्श करे पंडित जी से कॉल करे 9810327832 या व्हाट्सप्प करे 9810327832